कंटेनर का चालक साइड का फ्रंट शीशा टूटा हुआ था, इस पर रिफ्लेक्टर टेप और पंजीयन नंबर प्लेट तक नहीं थी। खस्ताहाल होते हुए भी यह कंटेनर बेधड़क सड़कों पर दौड़ रहा था। कंटेनर का स्वामित्व ट्रांसफर न कराने को लेकर पुलिस नरेश गौतम के विरुद्ध भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।