पदभार संभालने के बाद पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल राजीव स्वरूप ने अपराध समीक्षा गोष्ठी करते हुए थाना व शाखा प्रभारियों को दो टूक कहा कि यदि विभाग की बदनामी कराई तो ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और तत्काल उसे दूसरे जनपद भेजा जाएगा। संबंधित पुलिसकर्मी की जांच अन्य जिले से कराई जाएगी। आइजी ने कहा कि कुछ थानाध्यक्षों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं, वह अपने व्यवहार में सुधार लाएं, नहीं तो कार्रवाई निश्चित है।
रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित गोष्ठी के दौरान उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ पर्वतीय जिलों में महिला सुरक्षा प्राथमिकता है। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर विकासनगर, सहसपुर, डोईवाला, सेलाकुई, रानीपोखरी आदि स्थानों पर महिला सुरक्षा की दिशा में कार्रवाई की जाए।
संवेदनशील इलाकों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
नगर क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के इन थाना क्षेत्रों में महिला अपराधों की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशा तस्करी में लिप्त आरोपितों को चिह्नित करने तथा उनकी अवैध संपत्ति को चिह्नित करते हुए उसके जब्तीकरण के साथ अन्य संबंधित एजेंसियों से भी विवरण साझा किया जाए।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करें कार्रवाई
आइजी ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों विशेषकर युवाओं के विरुद्ध दून पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए अभियान को आगे भी जारी रखने को कहा। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही नाबालिगों वाहन चालकों के संबंधित अभिभावकों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
डीएम के आदेश पर पुलिस ने नशा तस्कर की कार की कुर्क
ऋषिकेश में जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक नशा तस्कर की कार को कुर्क किया है। पुलिस ने दावा है कि नशा तस्कर ने अवैध कमाई से यह कार खरीदी थी। वहीं, तस्कर पर मारपीट, आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 50 मुकदमे दर्ज हैं।
ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि पुलिस ने नशा तस्कर गुरुचरण उर्फ मुन्ना निवासी चंद्रेश्वर नगर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया था। डीएम ने गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए थे। रविवार को परिवहन कर अधिकारी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार को कुर्क किया है। इस कार की कीमत करीब आठ लाख होने का अनुमान है।