मंडल प्रबंधक नैनीताल पूजा जोशी निलंबित
वहीं शासन ने भीमताल बस दुर्घटना में उत्तराखंड परिवहन निगम की मंडल प्रबंधक नैनीताल पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है। गुरुवार को इसके आदेश जारी किए गए।
हादसे की वजह भी सामने आ गई है। चालक की लापरवाही के कारण उक्त हादसा हुआ है। यात्रियों के अनुसार बस की गति तेज थी। मोड पर अचानक सामने से कार आ गई। चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका।
स्पीड कम होती तो बस को पहले रोका जा सकता था। मगर चालक की लापरवाही से बस बायीं साइड के पैराफिट को तोड़ते हुए 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इधर, बस के खाई में गिरते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई।
बस में थे 30 यात्री सवार
बुधवार को सुबह पांच बजे रोडवेज के हल्द्वानी डिपो की बस पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर हल्द्वानी आ रही थी। रास्ते में कई यात्री बस में चढ़ते और उतरते रहे। दोपहर पौने दो बजे बस भीमताल से हल्द्वानी की ओर आमडाली कब्रिस्तान के पास पहुंची। बस में 30 यात्री सवार थे। तभी बस खाई में गिर गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों, पुलिस व एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड के जवानों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एक घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद खाई में गिरे यात्रियों को बाहर निकाला गया। दुर्घटना में चार यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं एक घायल यात्री नर्सिंग छात्रा ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
