मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) शहर के सुनियोजित विकास के साथ ही आमजन के सपनों के घरौंदे की आस पूरी करने की दिशा में भी तेजी से प्रयास कर रहा है। एमडीडीए की आइएसबीटी, आमवाला तरला और धौलास परियोजना में नए साल के अवसर पर फ्लैट की खरीद पर पर खास छूट दी जा रही है।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के अनुसार महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को फ्लैट की खरीद पर एक-एक प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अलावा यदि कोई एकमुश्त भुगतान करने का इच्छुक है तो उन्हें दो प्रतिशत की छूट की जा रही है। एमडीडीए के फ्लैट खरीदारों को जीएसटी का भुगतान भी नहीं करना होगा।
उपाध्यक्ष तिवारी के अनुसार थ्री बीएचके फ्लैट की कीमत 71.5 लाख रुपये, जबकि टू बीएचके फ्लैट की कीमत 49.5 लाख रुपये तय की गई है। आवासीय परियोजनाओं के निर्माण में तेजी लाई जा रही है और गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बीते कुछ समय में नागरिकों में एमडीडीए के फ्लैट के प्रति रुझान तेजी से बढ़ा है। अब फ्लैट की बिक्री ने गति भी पकड़ ली है।
नई आवासीय परियोजनाओं की तैयारी
एमडीडीए नई आवासीय परियोजनाओं के निर्माण की दिशा में भी आगे बढ़ रहा है। विकासनगर के शाहपुर में जल्द आवासीय परियोजना का निर्माण शुरू किया जाएगा। अन्य स्थानों पर भी आमजन के आवास की आस पूरी करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
नए साल का इंतजार खत्म, आज होगा धमाल
वहीं, मसूरी में एक तरफ नगर पालिका चुनाव की सरगर्मी है तो दूसरी ओर नया साल मनाने के लिए मसूरी पहुंचने वाले पर्यटकों की आमद लगातार जारी है। मौसम सर्द हो रहा है, लेकिन चुनावी सरगर्मी और नया साल मसूरी आने वाले पर्यटकों का जोश सर्दी पर भारी पड़ रहा है। मसूरी व समीपवर्ती कैम्पटी, धनोल्टी, काणाताल, बुरांशखंडा आदि हिल स्टेशन साल 2024 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को पर्यटकों से पूरी तरह से पैक होने की संभावना है।
साल 2024 को अलविदा करने तथा नए साल 2025 के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न होटलों में खास इंतजाम किए गए हैं। सितारा होटलों विशेषकर जेपी रेजीडेंसी मनोर, सेवाय होटल, ब्रेंटवुड होटल, जेडब्लू मैरिएट आदि होटलों में पर्यटकों के लिए विशेष पैकेज आफर किए हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा भी पर्यटकों की भारी आमद को देखते हुए सप्ताह भर तक 24 घंटे होटल खुले रखने की छूट दी है।
पुलिस प्रशासन द्वारा ज्यादा भीड़ बढने पर शटल सेवा उपलब्ध करवाने के इंतजाम किए हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि सोमवार शाम तक मसूरी के बड़े होटलों में 70 से 80 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, पहले आए पर्यटक लौट भी रहे हैं। छोटे होटलों में बुकिंग कुछ कम हुई है।
एक अनुमान के अनुसार मसूरी के होटलों में लगभग आठ हजार कमरे हैं, जिनमें एक रात में लगभग 30 हजार पर्यटक ठहर सकते हैं। समीपवर्ती कैम्पटी और धनोल्टी के होटल अलग से हैं। बीते तीन-चार दिनों में मसूरी में लगभग 20 हजार पर्यटकों के पहुंचे होने की उम्मीद है। बीते रविवार और सोमवार को मौसम बहुत अच्छा रहा है। आने वाले एक-दो दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है।