उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब समेत ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। निचले इलाकों में भी हल्की वर्षा दर्ज की गई। जिससे में पारे में भी कुछ गिरावट आई।
आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाने और दिन में धूप खिली रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से आगामी 11 जनवरी से प्रदेश में एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण वर्षा-बर्फबारी हो सकती है।
सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह से ही बादल मंडराते रहे। दून में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। बीच-बीच में सर्द हवाओं ने भी ठिठुरन बढ़ा दी। कुछ इलाकों में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। वहीं, मसूरी समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बादलों का डेरा रहा और वर्षा हुई।
उधर, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब समेत तमाम ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। पहाड़ों में कई स्थानों पर हल्की वर्षा भी हुई। ऐसे में अधिकतम तापमान में भी कुछ कमी दर्ज की गई। हालांकि, अभी भी ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।
प्रदेश में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले कुछ दिन आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार समेत आसपस के मैदानी क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रह सकती है। इसके बाद 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों का डेरा रह सकता है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 21.4, 8.7
- ऊधमसिंह नगर, 23.0, 7.2
- मुक्तेश्वर, 14.5, 6.0
- नई टिहरी, 14.4, 6.2
मौसम ने बदले कई रंग, बूंदाबांदी के बाद निकली हल्की धूप
रुड़की। शिक्षानगरी में सोमवार को मौसम ने दिनभर में कई रंग बदले। सुबह जहां कोहरा और आसमान में बादल रहे। वहीं बाद में बूंदाबांदी भी हुई। जबकि दोपहर में हल्की धूप भी खिली। धूप निकलने से दिन में लोगों को कंपकंपाती ठंड से थोड़ी राहत मिली। हालांकि सुबह और रात को मौसम सर्द ही बना रहा। कड़ाके की ठंड ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ा रखी है।
कोहरे के कारण दृश्यता रही कम
सोमवार को सुबह वातावरण में कोहरा छाया रहा। इस वजह से दृश्यता कम रही। ऐसे में वाहन चालकों को सुबह भी गाड़ी की लाइट जलानी पड़ी। कोहरे के साथ ही आसमान में बादलों का भी पहरा रहा। इस वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। वहीं सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे के बाद अचानक से बूंदाबांदी होने लगी। लेकिन कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी बंद भी हो गई। जबकि दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद सूर्यदेव ने दर्शन दिए और हल्की धूप निकल गई।
ऐसे में लोगों ने ठिठुरन भरी ठंड से थोड़ी राहत महसूस की। हालांकि धूप निकलने के साथ ही बीच-बीच में बादल भी आते-जाते रहे। उधर, दोपहर में मौसम खुलने से शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिली।