निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी
कांग्रेस में चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ में कांग्रेस के बागी बतौर निर्दल चुनाव मैदान में हैं। पार्टी की नजरें ऐसे बागियों और उनके समर्थकों की गतिविधियों पर हैं। इसका विस्तृत विवरण तैयार किया जा रहा है। इसे लेकर प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठकर निर्णय लेंगे। यह तय किया जाएगा कि बागियों और उनके समर्थकों पर किस प्रकार कार्रवाई की जाए।
तैयार की जा रही बागियों की सूची
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जिलों से बागियों और उनके समर्थकों की सूची तैयार करने को कहा गया है। सभी जिलों ने यह रिपोर्ट नहीं दी है। पार्टी बागियों और उनके समर्थकों की हर गतिविधि पर नजर रख रही है। उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा।
नगर निकाय में दोबारा जीत दर्ज करेगी कांग्रेस: नेगी
प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने दावा किया कि कांग्रेस एक बार फिर डोईवाला नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करेगी। पिछले पांच वर्षों में किए गए विकास कार्य कांग्रेस की जीत का आधार बनेंगे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल ने कहा कि पिछले पांच सालों में नए जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास कार्य किए गए हैं उसकी बदौलत जनता उन्हें फिर चुनेगी। इस अवसर पर अठुरवाला में सभासद प्रत्याशी शार्दुल नेगी व विनोद कोठियाल के लिए भी वोट मांगे।
वहीं, श्रीदेव सुमन चौक पर श्री देव सुमन की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष करतार नेगी, त्रिलोक नेगी, मनोज नौटियाल, पंचम नेगी, मोहित उनियाल, गौरव चौधरी, महावीर सिंह रावत, संजीव भट्ट, बलविंदर सिंह, यशवंत नेगी, मयंक आदि मौजूद रहे।