इस बीच कोठारी मोहल्ले की एक महिला जो की जंगल में ही चारा पत्ती लेने के लिए गई हुई थी उसने एक व्यक्ति का शव जंगल में पड़े देखा और वह घबराकर गांव में आ गयी और उसने आस पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी। वहीं बुजुर्ग दंपत्ति को भी ग्रामीण ढूंढने के लिए निकले हुए थे । इस तरह की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय निवासी राकेश डोभाल ने जौलीग्रांट पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस कर्मी जंगल में बताए गए स्थान पर पहुंचे जहां पर बुजुर्ग दंपती के शव थोड़ी-थोड़ी दूरी पर पड़े हुए थे।
साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी अन्य धनराशि जांच के उपरांत मृतकों के स्वजनों को दी जाएगी। वही उन्होंने लोगों से वन क्षेत्र में न जाने की भी अपील की। साथ ही स्थानीय वनकर्मीयो को लगातार आबादी क्षेत्र के समीप गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए। और सोलर फेंसिंग के बीच में जंगल में जाने के लिए बनाए गए रास्तों को भी फिलहाल बंद करने के लिए कहा है। जिससे कि कोई भी व्यक्ति वन क्षेत्र में प्रवेश न करें जिससे कि कोई भी ऐसी अप्रिय घटना दोबारा हो।
हमेशा एक साथ ही रहते थे बुजुर्ग दंपत्ति
डोईवाला: बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में गम का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनके घर में पहुंचकर अपना शोक जताया। तो वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति हमेशा एक साथ ही रहते थे। और पूरी मेहनत के साथ कृषि के कार्य में जुटे रहते थे। साथ ही पशु पालन भी करते थे और प्रतिदिन वन क्षेत्र में चारा पत्ती के लिए दोनों एक साथ ही जाते थे।
प्रतिदिन गांव के कई अन्य लोग भी उनके साथ होते थे। परंतु बुधवार को यह दोनों अकेले ही जंगल में गए थे। जहां हाथी की चपेट में यह आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई यह अपने पीछे तीन पुत्रों को छोड़ गए है। इनका बड़ा पुत्र जो की नेवी में गोवा में कार्यरत है। जबकि दो पुत्र गांव के घर में ही रहते हैं। इनका दूसरे नंबर का पुत्र भाजपा में सह सोशल मीडिया प्रभारी के दायित्व में है।
सुबह से ही गुस्से मे चिंघाड़ रही थी बच्चे के साथ घूम रही हथिनी
डोईवाला: दोनों दंपत्ति के हाथी के हमले से मौत के बाद आस पड़ोस के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से ही जंगल से हाथी के चिंघाड़ की तेज तेज आवाज आ रही थी। एक व्यक्ति ने बताया कि एक मादा हथिनी अपने बच्चे के साथ आबादी क्षेत्र से सटे क्षेत्र में सोलर फेंसिंग के किनारे- किनारे ही घूमती देखी गई।
ग्रामीणों को शंका है कि इसी हथिनी ने करीब 12 से 1 बजे के मध्य इन दोनों बुजुर्ग दंपति पर हमला कर इन्हें मौत के घाट उतारा है। दोनों बुजुर्ग दंपत्ति का शव जंगल में करीब आधा किलोमीटर से अधिक दूरी पर बरामद हुआ था। वहीं ग्रामीणों को यह भी शंका है कि हथिनी ने किसी एक पर हमला किया होगा और दूसरा व्यक्ति अपने जीवनसाथी को बचाने के लिए आगे आया होगा जिस पर क्रोधित हथिनी ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया।
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर मार्ग पर आया हाथी, थमे वाहनों के पहिये
डोईवाला: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक बार फिर हाथी की चहल कदमी से वाहनों के पहिए थम गए। डोईवाला- देहरादून मुख्य मार्ग पर करीब चार बजे एक हाथी मार्ग पर चहल कदमी करने लगा। जिससे कि दोनों और वाहनों की रफ्तार थम गयी।
हाथी वाहनों के आगे कुछ देर घूमता हुआ दूसरी और चला गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच कई लोग हाथी की वीडियो भी बनाने लगे। गनीमत यह रही की हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और वह शांतिपूर्वक वन क्षेत्र में चला गया।
लच्छीवाला टोल प्लाजा के सुपरवाइजर राकेश नौटियाल ने बताया कि हाथी करीब 4 बजे मणीमाई मंदिर की ओर की तरफ जंगल से निकाला और 3 से 4 मिनट तक मार्ग पर घूमते हुए नेचर पार्क की ओर वन क्षेत्र में चला गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ देर के लिए वाहन रुक रहे। इसके बाद सभी तरह का यातायात सामान्य रूप से चला ।