वहीं, नगर पंचायत सेलाकुई में भी कांग्रेस का प्रत्याशी मैदान में न होने के कारण भाजपा को निर्दलीयों से मुकाबला है। 12.87 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैली नौ वार्ड की पालिका में भी क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर चुनाव लड़ा जा रहा है। हालांकि, प्रचार के मामले में भाजपा सब पर भारी रही है।