देहरादून जिले के सात निकायों में करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें देहरादून में मत प्रतिशत सबसे कम रहा। हालांकि, प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम होने के कारण यहां कम मत प्रतिशत के बावजूद मतदान करने वालों की संख्या सवा चार लाख से अधिक है। जबकि, देहरादून जिले के सबसे छोटे निकाय हरबर्टपुर में मतदान करने वालों की संख्या महज नौ हजार के करीब रही।
सभी निकायों में मतगणना की व्यवस्था अलग-अलग
ऐसे में आज मतगणना के दौरान सबसे पहले हरबर्टपुर का ही परिणाम आने की संभावना है। जबकि, सबसे अधिक मतदाता संख्या वाले देहरादून की मतगणना में मध्यरात्रि के बाद ही बढ़त का आकलन हो सकेगा। आज देहरादून समेत जिले के सभी निकायों में मतगणना हो रही है। सभी निकायों में मतगणना की व्यवस्था अलग-अलग है।
ऋषिकेश और डोईवाला में भी परिणाम आने में लग सकता समय
देहरादून के अलावा ऋषिकेश और डोईवाला में भी परिणाम आने में समय लग सकता है। जबकि, मसूरी, विकासनगर, सेलाकुई और हरबर्टपुर में शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है। इन वार्डों में मतदाताओं की संख्या कम है और मतगणना को लेकर उपयुक्त व्यवस्था की गई है।
देहरादून में तमाम व्यवस्था और प्रबंध के बावजूद 100 वार्डों के करीब सवा चार लाख मतों की गिनती प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में समय पर परिणाम आने की उम्मीद कर हैं। प्रशासन की ओर से मध्यरात्रि तक सभी वार्डों की मतगणना पूर्ण होने का दावा किया जा रहा है।
देहरादून जिले के सात निकाय में किया गया मतदान
- निकाय, कुल मतदाता, हुआ मतदान, प्रतिशत
- देहरादून, 771432, 431611, 55.95
- ऋषिकेश, 91602, 60251, 65.77
- डोईवाला, 60429, 40749, 67.47
- मसूरी, 25231, 16817, 66.65
- विकासनगर, 21051, 14685, 69.76
- सेलाकुई, 15776, 11089, 70.29
- हरबर्टपुर, 12710, 9305, 73.21
- नगर निकाय, वार्डों की संख्या, महापौर/अध्यक्ष प्रत्याशी, पार्षद/सभासद
- देहरादून, 100, 10, 385
- ऋषिकेश, 40, 04, 145
- डोईवाला, 20, 02, 85
- विकासनगर, 11, 03, 31
- मसूरी, 13, 05, 62
- हरबर्टपुर, 09, 03, 31
- सेलाकुई, 09, 05, 42
