नई नीति बनाने में जुटा आबकारी विभाग
विभाग वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद कर रहा है। अब जल्द ही प्रदेश का नया बजट आने वाला है। इसे देखते हुए आबकारी विभाग नई आबकारी नीति बनाने में जुटा हुआ है। नई नीति में शराब की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी प्रस्तावित है।यद्यपि राज्य में अभी पड़ोसी उत्तर प्रदेश और हिमाचल से महंगी शराब बिक रही है। ऐसे में इस बढ़ोतरी को न्यूनतम रखना प्रस्तावित किया गया है। साथ ही नीति में शराब की तस्करी रोकने की भी व्यवस्था है। इसमें नीलामी से छूटने वाली सीमावर्ती दुकानें के आवंटन की व्यवस्था करने, वाहनों की निगरानी और दुकानों में ओवर रेटिंग को रोकने पर भी जोर दिया जा रहा है।
साथ ही नीति में शराब के नए स्टोर खोलने के लिए मानकों में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है। इस नीति में एक बार फिर शराब की ढुलाई में लगे वाहनों में जीपीएस लगाने पर जोर दिया जा रहा है।
शराब लाने से मना करने पर घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़
वहीं उत्तराखंड के लक्सर में देर रात्रि शराब लाने से मना करने पर ग्रामीण के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की गयी। ग्रामीण ने कमरे में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई तथा हमले मे मां व बेटा घायल हो गए।
ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव निवासी तनवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत दिवस रात्रि करीब दस बजे वह अपने घर पर मौजूद था कि इसी बीच गांव के रिजवान का उसके मोबाइल पर फोन आया तथा कहा कि उसके पास कुछ लोग बैठे हुए हैं तथा शराब समाप्त हो गई है वह शराब और गुटखा लेकर उसके पास आ जाए।
देर रात्रि होने के चलते उसके द्वारा आने से मना कर दिया तो रिजवान द्वारा पहले तो फोन पर उसके साथ जमकर गाली गलौज की गई तथा कुछ देर बाद वह अपने साथी रब्बानी, इरशाद, इस्माइल, इसराईल, सलमान, फहीम, शानू, रिहान व इस्लाम आदि के साथ लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए तथा उसके साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुए घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसकी मां जुबैदा व भाई इमरान जब उसे बचाने आए तो हमलावरों द्वारा उनके साथ भी जमकर मारपीट की गई।
जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। उसने किसी तरह कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई। शोर गुल की आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर आ गए। जिस पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि ग्रामीण की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
