वाघा बॉर्डर से सामने आई एक वायरल वीडियो क्लिप ने पाकिस्तान की सीमा प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पाकिस्तानी परेड ग्राउंड भारी बारिश के चलते पूरी तरह जलमग्न है। रेंजर्स घुटनों तक पानी में खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि भारतीय सीमा पर BSF की परेड ग्राउंड बिल्कुल सूखी और व्यवस्थित है।
परेड के समय यह दृश्य न केवल पाकिस्तान की बुनियादी ढांचे की कमी को उजागर करता है, बल्कि भारत की सुदृढ़ तैयारी और जल प्रबंधन क्षमता की सराहना का भी विषय बन गया है।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया कि GT रोड की ऊंचाई बढ़ा देने के कारण भारतीय सीमा का पानी उनकी ओर बह रहा है। लेकिन सच्चाई यह है कि भारत ने वाघा बॉर्डर पर वर्षा जल संचयन और ड्रेनेज सिस्टम वर्षों पहले से सक्रिय कर रखा है।
हालात इतने बिगड़ गए कि पाक रेंजर्स को रेत की बोरियों से पानी रोकने की कोशिश करनी पड़ी। वहीं, भारत में परेड स्थल पर समारोह सामान्य रूप से चला और किसी भी क्षेत्र में जलभराव नहीं हुआ।
BSF पंजाब फ्रंटियर के आईजी अतुल फुलज़ेले ने पुष्टि की कि यह वीडियो संभवतः 8-9 अगस्त की भारी बारिश का है। उन्होंने कहा कि तीनों प्रमुख बॉर्डर प्वाइंट—वाघा, हुसैनीवाला और सादकी—पूरी तरह जलभराव से मुक्त रहे।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आपदा से निपटने की तैयारी में भारत पाकिस्तान से कहीं आगे है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान की खूब आलोचना हो रही है, और लोग इसे “परेड से पहले डूब गया पाकिस्तान” कहकर तंज कस रहे हैं।
