ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चंबा के पास नागनी में यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे घुत्तू, घनसाली से हरिद्वार जा रही विश्वनाथ सेवा की बस के साथ हुई। बस में कुल 22 लोग सवार थे। चंबा से लगभग 12 किलोमीटर आगे तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा कर पलट गई।
पुलिस और एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। थाना प्रभारी दिलबर नेगी घायलों की देखरेख के निर्देश दे रहे हैं।
मृतकों के नाम:
- वीरेंद्र सिंह नेगी (चालक), उम्र 35 वर्ष, चंबा
- सुखदेव मथानी, उम्र 22 वर्ष, ग्राम बजिंगा, घोपड़धार, घनसाली
घायलों में से दो को बेहतर इलाज के लिए उच्च प्राथमिकता वाले केंद्रों में रेफर किया गया है। अन्य का उपचार रामपुर खाड़ी चिकित्सालय में जारी है।
