उत्तराखंड, 18 अक्टूबर 2025:
केदारनाथ धाम के शीतकालीन बंदी की तैयारी तेज हो गई है। आज दोपहर 1:15 बजे विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के संरक्षक देवता भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट बंद कर दिए गए हैं। यह प्रक्रिया श्रद्धालुओं के लिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि अब केदारनाथ धाम के मुख्य कपाट बंद होने में केवल कुछ ही दिन बाकी हैं।
भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना आयोजित की गई। इसके बाद श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी, केदारनाथ सभा के सदस्य और रुद्रपुर की पंच पंडा समिति के सदस्य भैरवनाथ मंदिर की ओर कपाट बंद करने के लिए रवाना हुए। विधि-विधान से कपाट बंद करने की रस्म पूरी की गई।
भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने के बाद अब मुख्य केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को शीतकालीन बंदी के लिए बंद किए जाएंगे। इस दौरान पंचमुखी डोली की पूजा-अर्चना भी की जाएगी।
शीतकालीन बंदी के बाद केदारनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा और मौसम के अनुकूल खुलेगा।
केदारनाथ धाम में इस बार भी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ कपाट बंद करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यह पर्व धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है, जिसे श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा से देखते हैं।
