कोलकाता, 12 नवंबर 2025 | खेल संवाददाता
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल पर इस सीरीज में सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब वे बतौर कप्तान एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं।
गिल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड दौरे से टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी संभाली थी और तब से वे शानदार फॉर्म में हैं। साल 2025 में अब तक खेले गए 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में गिल 946 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। उनका औसत 78.83 का रहा है, जो इस समय दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार है।
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग ने 2006 में 10 टेस्ट मैचों में 7 शतक लगाए थे।
गिल के पास अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है —
यदि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 पारियों में 3 शतक लगाते हैं, तो पोंटिंग का रिकॉर्ड टूट जाएगा।
वहीं यदि वे 1 शतक और बनाते हैं, तो वे भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे, इस मामले में वे विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 2017 और 2018 में 5-5 शतक लगाए थे।
हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ गिल का रिकॉर्ड अभी खास नहीं रहा है। उन्होंने अफ्रीकी टीम के खिलाफ अब तक 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 74 रन बनाए हैं, औसत 18.50 रहा है। ये दोनों मुकाबले उन्होंने 2023 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले थे।
हालांकि तब से उनका प्रदर्शन लगातार निखरता गया है और इस बार घरेलू पिच पर उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी।
इस सीरीज के जरिए शुभमन गिल के पास न सिर्फ कप्तान के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका है, बल्कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कीमती अंक भी दिलाने का अवसर है। क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ दोनों मान रहे हैं कि यह सीरीज गिल के करियर का अगला बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है।
