चंडीगढ़/बेंगलुरु: पंजाब की राजनीति नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के हालिया बयान के बाद गर्मा गई है। नवजोत कौर ने शनिवार को कहा था कि “जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बनता है,” जिससे बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि नवजोत कौर को ‘किसी अच्छे पागलों के अस्पताल’ में भर्ती कराया जाना चाहिए। उन्होंने इस बयान को निंदनीय बताया और इसे राजनीतिक विवाद का कारण माना।
नवजोत कौर ने पंजाब में अपने पति सिद्धू के मुख्यमंत्री पद से जुड़े बयान पर कहा कि यदि कांग्रेस 2027 विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तो नवजोत सिंह सिद्धू सक्रिय राजनीति में लौटेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए 500 करोड़ रुपये नहीं हैं, लेकिन वे पंजाब को ‘स्वर्णिम राज्य’ में बदल सकते हैं।
हालांकि, नवजोत कौर ने बाद में सोशल मीडिया पर दावा किया कि उनका बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी पर आरोप लगाना या विवाद पैदा करना नहीं था।
पंजाब की राजनीति में यह बयान अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है और विपक्षी दल इसे लेकर कांग्रेस को घेरते दिखाई दे रहे हैं।
