नई दिल्ली।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने केरल के स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा पोस्ट में उन्होंने चुनाव परिणामों को शानदार बताते हुए कहा कि जनादेश स्पष्ट है और इससे राज्य की लोकतांत्रिक भावना साफ झलकती है।
शशि थरूर ने अलग-अलग लोकल बॉडीज़ में शानदार जीत के लिए यूडीएफ को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि यह जनसमर्थन बेहद अहम है और आने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा संकेत देता है। थरूर के अनुसार, कड़ी मेहनत, मजबूत संदेश और सत्ता विरोधी लहर ने मिलकर 2020 के मुकाबले कहीं बेहतर नतीजे दिलाए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने तिरुवनंतपुरम में भाजपा के प्रदर्शन की भी सराहना की। शशि थरूर ने कहा कि वह राजधानी तिरुवनंतपुरम में भाजपा के ऐतिहासिक प्रदर्शन और नगर निगम में उसकी महत्वपूर्ण जीत को स्वीकार करते हैं। उन्होंने इसे शानदार उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह राजधानी के राजनीतिक परिदृश्य में बड़े बदलाव का संकेत है।
थरूर ने आगे कहा कि उन्होंने लंबे समय से एलडीएफ के 45 वर्षों के कुशासन से बदलाव के लिए प्रचार किया था, लेकिन इस बार मतदाताओं ने बदलाव के तौर पर एक दूसरी पार्टी को समर्थन दिया है। उनके मुताबिक, चुनाव परिणाम यह दिखाते हैं कि केरल की राजनीति में नए संकेत और संभावनाएं उभर रही हैं।
