प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक लोकप्रियता एक बार फिर अफ्रीकी महाद्वीप में देखने को मिली है। मंगलवार को इथियोपिया ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान’ (Great Honor Nishan) से सम्मानित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी को अब तक विभिन्न देशों से मिले सर्वोच्च नागरिक सम्मानों की संख्या बढ़कर करीब 28 हो गई है।
सम्मान ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान बताया। उन्होंने कहा,
“मैं सभी भारतवासियों की ओर से इस सम्मान को पूरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं। यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों का है, जिन्होंने भारत-इथियोपिया साझेदारी को आकार दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “विश्व की अति-प्राचीन और समृद्ध सभ्यता द्वारा सम्मानित किया जाना, मेरे लिए अत्यंत गौरव की बात है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में इथियोपिया के साथ भविष्य की साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा,
“आज जब पूरी दुनिया की नजर ग्लोबल साउथ पर है, ऐसे समय में इथियोपिया की स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मगौरव की चिरकालीन परंपरा हम सभी के लिए प्रेरणा है।”
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इथियोपिया मिलकर ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो बदलती वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के साथ-साथ नई संभावनाओं का निर्माण भी करे।
जॉर्डन से अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर इथियोपिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रीय महल में औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान एक खास और सौहार्दपूर्ण दृश्य देखने को मिला, जब इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रोटोकॉल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री अबी अहमद अली खुद पीएम मोदी को अपनी गाड़ी से होटल तक ले गए। इतना ही नहीं, उन्होंने रास्ते में प्रधानमंत्री मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाए, जो पहले से तय कार्यक्रम में शामिल नहीं थे। इसे दोनों देशों के बीच गहरे और मित्रतापूर्ण संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है।
इथियोपिया द्वारा दिया गया यह सम्मान भारत-अफ्रीका संबंधों को नई मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है और वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती स्वीकार्यता को भी दर्शाता है।
