समाचार लेख:
मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में बढ़ती गैंग हिंसा के बाद हालात गंभीर होते नजर आ रहे हैं। राजधानी ग्वाटेमाला सिटी और आसपास के इलाकों में हिंसक घटनाओं के बाद राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने पूरे देश में 30 दिनों के लिए आपातकाल घोषित कर दिया है। यह फैसला उस समय लिया गया जब गैंगवार में सात पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी गई।
दरअसल, शनिवार रात आपराधिक गैंग के सदस्यों ने देश की तीन जेलों पर कब्जा कर लिया था। इन जेलों में कुल 46 गार्डों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया। यह विरोध जेल प्रशासन के उस फैसले के खिलाफ था, जिसमें कुछ कैद गैंग लीडरों की विशेष सुविधाएं छीनी जा रही थीं। रविवार को सैकड़ों दंगा-रोधी पुलिसकर्मियों ने राजधानी से करीब 76 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम स्थित एस्कुइंटला जिले की रेनोवासिओन जेल पर छापा मारकर वहां बंधक बनाए गए 9 गार्डों को मुक्त कराया। इसके बाद अन्य दो जेलों पर भी नियंत्रण हासिल कर लिया गया और सभी 46 बंधकों को सुरक्षित रिहा करा लिया गया।
जेलों पर दोबारा नियंत्रण मिलने के तुरंत बाद राजधानी ग्वाटेमाला सिटी में पुलिस पर जानलेवा हमले किए गए। गृह मंत्री मार्को एंटोनियो विलेडा के अनुसार, इन हमलों में 7 पुलिसकर्मी मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 2 राइफलें और 2 वाहन भी जब्त किए गए हैं।
राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने कहा कि जेलों में हुए दंगे और पुलिस पर हमले सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को डराने की साजिश हैं, ताकि सरकार गैंगों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई से पीछे हट जाए। उन्होंने कहा कि गैंगों की यह चुनौती इस बात का संकेत है कि सरकार की सुरक्षा नीतियां असर दिखा रही हैं। राष्ट्रपति ने देश में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की है।
गृह मंत्री विलेडा ने साफ कहा कि सरकार अपराधियों के सामने न तो झुकेगी और न ही उनसे कोई सौदा करेगी। हालात को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के मद्देनज़र सोमवार 19 तारीख को पूरे देश में कक्षाएं निलंबित करने का फैसला किया है। वहीं, जेलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और सेना के साथ मिलकर संवेदनशील इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी गई है।
