मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जनपद के विकासखंड बीरोंखाल की न्याय पंचायत डुमैला मल्ला में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर 11 शिकायतें दर्ज की गईं। साथ ही 86 पात्र लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इस अवसर पर लगभग 204 स्थानीय लोग शामिल हुए।
शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी थलीसैंण कृष्णा त्रिपाठी ने की। उन्होंने बताया कि जनपद की सभी न्याय पंचायतों में अलग-अलग तिथियों पर बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन शिकायतों का समाधान शिविर स्थल पर नहीं हो पाया, उनका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।
शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों के स्टॉल लगाए गए। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों को मौके पर लाभ भी प्रदान किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख नेहा नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख कुलदीप नेगी, नोडल अधिकारी शिविर एवं कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजबीर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लोकेश सारस्वत, तहसीलदार शंकर सिंह, खंड विकास अधिकारी सुदर्शन सिंह बुटोला सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
