उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
हरीश चौहान मोरी ….. विधायक ने किया जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला के साथ मिलकर आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा ।
मोरी तहसील के अंतर्गत आराकोट कोठीगार बंगान क्षेत्र और नेटवार गुराड़ी आधी जगह पर हुई अतिवृष्टि से मोटरमार्गो में हुई छती से क्षेत्र की जनता सरकार और प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश में है ।
वहीं विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अक्रोशित जानता से बात करते हुए कहा की इस बार अभितक अतिवृष्टि से कई मोटरमार्गों का भूस्खलन से भारी छती हुई है , क्युकी यह क्षेत्र सेब का बहुलिय क्षेत्र है यहां पर मोटरमार्ग का दुरस्त होना अति आवश्यक है जिसके लिए जिलाधिकारी उत्तरकाशी को संबंधित विभाग को कड़े निर्देश दे दिए है ।