उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का जायका
फल सब्जियों के आसमान छूते दामों ने एक बार फिर ग्रहणियों को परेशानियों में डाल दिया है जहां टमाटर के दाम 200 से ऊपर पहुंच गया है वही शिमला मिर्च ₹140 किलो गोभी डेढ़ सौ रुपए किलो बिक रही है वही जिलाधिकारी के निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है और बिना रेट लिस्ट लगाए धड़ल्ले से ऊंचे दामों पर सब्जियां भेजी जा रही है जबकि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि फल सब्जी की दुकानों पर प्रतिदिन के हिसाब से रेट लिस्ट लगाई जाए और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए लेकिन पहाड़ों की रानी मसूरी में किसी भी सब्जी की दुकान पर रेट लिस्ट नहीं लगी है और मनमाने रेट पर फल सब्जी बिक रही है जिससे जहां रसोई का जाएगा तो बिगड़ ही गया है लेकिन आम आदमी की जेब पर भी इसका भार पड़ रहा है हर दुकान पर अलग भाव से सामान बेचा जा रहा है
उप जिलाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि सब्जियों की रेट लिस्ट मंगवा ली गई है और सभी दुकानों पर से लगा दिया जाएगा और जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर सब्जी की कालाबाजारी नहीं करने दी जाएगी उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि सब्जी की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाई जाए
ग्रहणी शिल्पी ने बताया कि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और घर चलाना मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ रहा है और सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए