उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
सूबेदार मेजर देव चंद उत्तराखंडी (से. नि.), आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर से 12 वर्ष की सेवा देने के बाद 31 जुलाई 2023 को एडमिन हैड के पद से सेवा निवृत्त हो चुके हैं। अपने इस कार्यकाल के दौरान कई लोगों को आपने आर्मी पब्लिक स्कूल में सेवा का अवसर भी प्रदान किया है। बता दें, देव चंद उत्तराखंडी ने लगभग 30 वर्ष की अपनी सेवा भारतीय सेना में कर्मठ, ईमानदारी , एवं निर्भीक होकर देश के विभिन्न प्रांतों में दिया है। भारतीय सेना में लंबी सेवा देने के बाद सेना से सूबेदार मेजर के पद से सेवा निवृत्त हुए।
इसके साथ ही , देव चंद उत्तराखंडी एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने संगठन (अमृत सेवा समिति) के माध्यम से ,समाज में सक्रिय रहते हैं। इस संगठन के माध्यम से , समाज में कही सहारनीय कार्य कर चुके हैं।
देव चंद उत्तराखंडी, राजनीतिक, सामाजिक एवम विभिन्न संगठनों के माध्यम से हमेशा समाज में सक्रिय रहते हैं।