उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
सीतामढ़ी (बिहार) के नानापुर में बीडीओ आबिद हुसैन की पत्नी कथित तौर पर अपनी बहन के पति के साथ भाग गई है। आबिद ने अपनी शिकायत में बताया कि पत्नी को रोकने की कोशिश करने पर उसने व उसके बहनोई ने गालियां देते हुए मारपीट कर दी। बकौल आबिद, पत्नी घर से करीब ₹6 लाख के ज़ेवर ले गई है।