अमेरिका में सबसे बड़ा बरगद का पेड़ कहा जाने वाला 150 साल पुराना पेड़ हवाई के जंगल की आग में जल गया है। साल 1873 में भारत की ओर से जब इसे भेजा गया तब यह 8 फीट का पौधा था। इस पेड़ को लगाने की वजह लहायना (हवाई) में पहले अमेरिकी प्रोटेस्टेंट मिशनरी की 50वीं वर्षगांठ थी।