उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गंगोलीहाट विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। बेरीनाग के आमहाट और मानीपुर गांव में शहीद के परिजनों को विधायक फकीर राम टम्टा और ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने सम्मानित किया। इस मौके पर अमृत वाटिका, पंचकर्म शपथ, पौधारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।इस मौके पर विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा की आज मेरी माटी मेरा देश अभियान को पूरे भारत वर्ष में चलाया जा रहा है शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ शहीदों के गांव से मिट्टी एकत्र कर दिल्ली के कर्तव्य पथ बनने जा रहे ऐतिहासिक अमृत वाटिका के लिए भेजा रहा है।वही पूरे क्षेत्र मेरी माटी मेर देश अभियान को लेकर लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है नगर पालिका परिषद के द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है