उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पत्नी दुर्गा स्टालिन ने गुरुवायूर (केरल) स्थित भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब ₹14 लाख की कीमत के इस मुकुट का भार 32 सोने के सिक्कों (256 ग्राम) के बराबर है। बकौल रिपोर्ट्स, दुर्गा ने इसके अलावा मंदिर को चंदन पीसने वाली मशीन दान की है।