वैदिक पंचांग ~
?️ *दिनांक – 13 अगस्त 2023**
?️ *दिन – रविवार*
?️ *विक्रम संवत – 2080* (गुजरात – 2079)*
?️ *शक संवत -1945*
?️ *अयन – दक्षिणायन*
?️ *ऋतु – वर्षा ॠतु*
?️ *अमांत – 27 गते अधिक श्रावण मास प्रविष्टि*
?️ *राष्ट्रीय तिथि – 20 अधिक श्रावण मास*
?️ *मास – अधिक श्रावण*
?️ *पक्ष – कृष्ण*
?️ *तिथि – द्वादशी सुबह*08:19 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
?️ *नक्षत्र – आर्द्रा सुबह 08:26 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
?️ *योग – वज्र शाम 03:56 तक तत्पश्चात सिद्धि*
?️ *राहुकाल – शाम 05:18 से शाम 06: 56 तक*
? *सूर्योदय-05:41*
?️ *सूर्यास्त- 19:01*
? *दिशाशूल- पश्चिम दिशा* में*
? *व्रत पर्व विवरण – प्रदोष व्रत*
? *विशेष- द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*? रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
? *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
? *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
? *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
?~*वैदिक पंचांग* ~?
? *व्यतिपात योग* ?
➡️ *14 अगस्त 2023 सोमवार को शाम 04:41 से 15 अगस्त, मंगलवार को शाम 05:33 तक व्यतिपात योग है।*
?? *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*
?~*वैदिक पंचांग* ~?
? *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* ?
?? *14 अगस्त 2023 सोमवार को मासिक शिवरात्रि है।*
?? *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
? *1).ॐ शिवाय नम:*
? *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
? *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
? *4).ॐ हराय नम:*
? *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
? *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
? *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
? *8).ॐ वामदेवाय नम:*
? *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
? *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
? *11).ॐ ईशानाय नम:*
? *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
? *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
? *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
? *15).ॐ प्रधानाय नम:*
? *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
? *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
?? *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* ??
?? *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि – कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
?? *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
?? *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर हो।
