उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
समारोह का आयोजन देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल ‘सेंट जोसेफ अकादमी’ के सभागार में किया गया। समारोह में ‘मुख्य अतिथि’ श्री अशोक कुमार, आई०पी०एस० – उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक रहे और ‘हिमालय वेलनेस कंपनी’ के अध्यक्ष डॉ० एस फारूक व श्रीमती नारायणी, समूह महाप्रबंधक, ONGC ने ‘विशिष्ट अतिथि’ के रूप में समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिती प्रदान की । देहरादून के कई अन्य सम्मानित नागरिक भी समारोह में उपस्थित रहे।
पुरस्कार समारोह की शुरुआत ICYF के संस्थापक बिशप डॉ० हेमंत गुरुंग ने प्रारंभिक प्रार्थना और आदरणीय श्री टी० एस० सैम के ‘बाइबिल पाठ’ के साथ हुई। ICYF के अध्यक्ष, कर्नल संजय वाशिंगटन ने समारोह का ‘उद्घाटन भाषण’ देते हुए बताया कि उत्तराखंड के अल्पसंख्यक छात्रों; जिन्होंने ICSE, CBSE व उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा में 75% या अधिक अंक प्राप्त किए हैं, के सम्मान में आयोजित यह ‘7वां ICYF पुरस्कार समारोह’ है । कार्यक्रम में सभी मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इस वार्षिक ‘पुरस्कार समारोह’ का आयोजन छात्र-छात्राओं को अपने जीवन को और बेहतर बनाने हेतु और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित करने के लिए किया जाता है जिससे वह अपने साथियों के लिए भी एक अच्छा उदाहरण स्थापित कर उन्हे भी और आगे बढ्ने के लिए प्रेरणा प्रदान कर सकें । वास्तविक शिक्षा एक स्थायी विश्व के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण घटक है। ऐसे कार्यक्रमों का मूल उदेश्य युवाओं को नैतिक शिक्षाएँ प्रदान कर उन्हे अपने जीवन को और बेहतर बनाने हेतु उत्साहित करना है जिससे हमारी भावी पीढ़ी आगे बढ़कर एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए सशक्त और सक्षम बन सकें । कर्नल संजय वाशिंगटन ने ICYF महासचिव – श्री सेसिल विलियम, आदरणीय श्री टी०एस० सैम एवं ICYF टीम के सदस्य श्री जेम्स कुट्टी, श्रीमती माणिक पीटर, श्रीमती वर्षा सिंह, श्री रवि फ्रांसिस, आदरणीय श्री विजय लाल और श्री नरेश नोएल ने ‘पुरस्कार समारोह’ के सफल आयोजन के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान के लिए इनका विशेष उल्लेख करते हुए धन्यवाद दिया ।