उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने चांद पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 15’ के एक एपिसोड में कहा, “शाम (बुधवार) को जब चांद निकलेगा ना, तो उस चांद की मिट्टी पर हमारे देश के कदमों की छाप होगी।” उन्होंने कहा, “चंद्रयान-3, अपने मामा के घर, यानि कि चंदा मामा के घर पहुंचेगा।”