उत्तराखंड दैनिक समाचार ;ब्यूरो
इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया है, “सूर्य के अध्ययन के लिए आदित्य- एल 1 मिशन सितंबर में लॉन्च होने को तैयार है…. गगनयान पर अब भी काम जारी है।” गौरतलब है, ‘आदित्य- एल 1’ मिशन भारत का ऑब्जर्वेट्री श्रेणी का पहला स्पेस मिशन होगा जिसका मुख्य उद्देश्य कोरोनल हीटिंग की समस्या, कोरोनल मास इजेक्शन और फ्लेयर्स आदि को समझना है।