उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
चमोली देवाल ब्लॉक के बलान गांव में भारी बारिश ने बढ़ाई स्थानीय लोगों की परेशानी बलान मे बीती रात को हुई बारिश ने तबाही मचाई है, लोगो की आवाजाही ठप हो गई है, 2013 की आपदा के दौरान जिस पुल का इस्तेमाल आवाजाही हेतु करते थे,वह पुराना पुल बह गया था। 2वर्ष पहले गांव वालों ने श्रम के माध्यम से एक लकड़ी की पुलिया का निर्माण किया था।जो कल रात को हुई मुशलाधार बारिश के कारण वह गया है, लेकिन आज देर शाम तक लोगो के द्वारा श्रमदान करवा कर वैकल्पिक मार्ग आवाजाही हेतु तयार किया है, , 2013 की आपदा मे बहे हुए पूल, के बारे में शासन प्रशासन को कई बार स्थानीय लोगों द्वारा एक ज्ञापन भी दिया गया, लेकिन शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने इस पर कोई गौर नहीं किया, जिससे कि ग्राम वासियों के द्वारा एक वैकल्पिक मार्ग आवाजाही हेतु, पुलिया बनाई गई, लेकिन कल रात्रि को हुई भारी बारिश के कारण वह भी बह गया, यहां पर स्थानीय लोगों को आने-जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि नदी में जल का बहाव इतना तेज है, कि कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है ग्राम वासियों का कहना है, कि जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाए साथ ही साथ यदि इस पुलिया मार्ग को भी बंद किया गया तो स्थानीय लोगों को अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है। और यहां पर लोगों को खाद्य सामग्री ,या अन्य जरूरी चीजों को खरीदने के लिए कठिन परस्थिति का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्रों तक नहीं ले पहुंचाया जा रहा है। इस कठिन परस्थिति को देखते हुए, ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों का कहना है, कि जल्द से जल्द यहां पर राज्य सरकार के द्वारा एक पुलिया का निर्माण करवाया जाए। ताकि स्थानीय ग्रामीणों को आवाजाही व मूलभूत जरूरतों को प्राप्त करने मैं कोई बड़ी समस्या का सामना ना करना पड़े।
स्थानीय लोगों के आवाजाही हेतु एक मात्र रास्ता है, स्थानीय निवासियों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई भी है , जिसमें प्रताप सिंह बिष्ट आज सिंह, मोहन सिंह, उमेद सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष, भागीरथी देवी, सूबेदार ,बलवंत सिंह, आदि उपस्थित थे।