उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
बागेश्वर उप चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बड़े, बड़े स्टार प्रचारक अपनी, अपनी पार्टी की काबिलियत का परिचय देते हुए धुंवाधार प्रचार पर लग चुके हैं,स्थानीय जनता को पूर्व चुनाओं की भांति झूठे जुमले, वादे ,लालच देकर लुभा रहे हैं।
वहीं छेत्रीय पार्टियां भी अपना- अपना दमखम दिखा रहीं हैं।
माने तो “यूकेडी,” ने भी अपना जोर- शोर से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है, अपना प्रत्यासी अर्जुन देव को , दोनों बड़े दलों के विपक्ष में उतार लिया है।माना जा रहा है, की इस उपचुनाव में यूकेडी के एजेंडे , व मुद्दों को स्थानीय जनता स्वीकार भी कर रही है, यूकेडी के स्टार प्रचारक, अपने प्रत्याशी के साथ डोर टू डोर कैंपनिंग भी कर रहे हैं। इस उपचुनाव मैं, यूकेडी, ने स्थानीय जनता के सम्मुख इन मुद्दों को रखा है, भू-कानून,बेरोजगारी,मंहगाई, महिला सुरक्षा, पलायन, भ्रष्टाचार, यह यूकेडी के चुनाव के दौरान अहम मुद्दे हैं।
यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता अनिल थपलियाल ने डिबेट्स के दौरान यूकेडी का पुख्ता और मजबूत पक्ष रखते हुए कहा है , कि इस बार बागेश्वर चुनाव में दोनों बड़े दलों के झूठे वादों, और जुमलों मैं स्थानीय जनता नहीं आने वाली है, इनके पास कोई विकल्प नहीं है, ना कोई ठोस मुद्दे हैं जो जनता इनको स्वीकार करे। थपलियाल ने कहा कि इस उपचुनाव से भाजपा, और कांग्रेस को 2024 लोकसभा चुनाव का संकेत भी मिल जाएगा। थपलियाल ने कहा यूकेडी हमेशा, प्रदेश की जनता के ,मूलभूत सुविधाओं को लेकर लड़ती रही है। और जब तक उत्तराखंड की जनता को उनका पूर्ण हक नहीं मिल जाता, आगे भी लड़ती रहेगी, अपील की तौर पर, यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता थपलियाल ने स्थानीय जनता से अपील किया है। कि यूकेडी श्रेष्ठ छेत्रीय दल है, हमेशा स्थानीय जनता का साथ दिया है। और प्रदेश की जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं की लड़ाई लड़ती रही है। झूठे, वादों ,जुमलों मैं ना आएं जनता निर्णायक है , यूकेडी का पूर्ण समर्थन करें।