उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
बागेश्वर उपचुनाव को लेकर ,यूकेडी का प्रचार प्रसार चर्म सीमा पर है, इस दौरान स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर , उक्रांद ने जाना और संज्ञान मैं लाने की कोशिस की लोगों की समस्या ,कहा कि यदि यूकेडी को राज्य की जनता अपना पूर्ण समर्थन देगी तो जिन विषम परिस्थिति का सामना स्थानीय जनता कर रही है, उन सभी समस्याओं का हल कर लिया जाएगा।उक्रांद ने कहा जैसे कि देखने मैं आ रहा है,
नहरों को संरक्षण की जरूरत है, नगर पालिका गरुड़, बिना पानी और गंदगी का शिकार हो रहा है, ब्लॉक में भ्रष्टचार बहुत है, सड़कों का डामरीकरण नहीं है, जंगली जानवरों का आतंक है, बाहरी लोगों की जनसंख्या बहुत बढ़ गई है, हॉस्पिटल में डाक्टर नहीं है ,जो डाक्टर है वो दवाई बाहर से लाने को लिखते है, जेनरिक दवाई नहीं मिलती, सीएमओ का व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है, महिलाओं की स्वास्थ्य बहुत दयनीय है, फूड सिक्योरिटी देखने वाला कोई नहीं है, खनन माफिया हावी है, शराब तस्करी बहुत है, आदि, इन सभी समस्याओं ,को लेकर यूकेडी चिंतित है, और मामले को लेकर “उक्रांद” आंदोलन धरना प्रदर्शन करेगी।
आवारा पशुओं का आतंक जिस कारण लोग खेती से दूर हो गए है ,
गांव की जमीनें बिक रहीं है कोन बेच रहा है कोन खरीद रहा है, इसकी किसी भी प्रकार की जानकारी स्थानीय लोगों के पास नहीं है। माहोल खराब है, राज्य की स्थिति गंभीर है। यूकेडी और स्थानीय जनता इस प्रकरण को लेकर गंभीर है।
उक्रांद के वरिष्ट नेता,शांति भट्ट ने कहा है,सरकार अपनी सता के नशे में चूर है। उपरोक्त लिखित सभी समस्याओं को यूकेडी वर्तमान सरकार के सामने रखेगी सरकार को , मजबूर करेगी, सभी समस्याओं समाधान करने के लिए, भट्ट ने स्थानीय जनता से अपील किया है, यूकेडी आपका श्रेष्ठ ,पुराना और सबसे बड़ा छेत्रीय दल है। हमेशा राज्य की जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करती रही है। झूठे वादों और जुमलों मैं ना आएं, सच्चाई का साथ दें।