उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
पिछले दिनों जोशीमठ प्रखंड के पगनौ गांव में भारी बारिश के बाद आई तबाही से पूरा गांव संकट में है। कई खेत, मकान, रास्ते, गौशाले क्षतिग्रस्त हो गए है। शासन से लेकर प्रशासन तक पक्ष से लेकर विपक्ष तक गांव का दौरा कर चुके हैं, लेकिन भीषण आपदा के घाव इतने गहरे हैं, कि अब लोग डरे-सहमे गांव छोड़ने के लिए मजबूर है। आज 1 परिवार गांव से अपना सामान समेत कर अन्यत्र चले गया। प्रशासन की राहत और बचाव की कार्यप्रणाली इतनी सुस्त है कि पगनौ गांव के लोग खुद को सुरक्षित करने में असमर्थ महसूस कर रहे है। कल ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने दूरस्थ गांव पगनौ का स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। ग्रामीणों ने भट्ट को आपदा के बाद उपजी समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन भी सौंपा। उसके बाद आज 1 परिवार के गांव छोड़ अन्यत्र जाने की खबर सामने आई है। यदि पगनौ गांव की इसी प्रकार की आदेश शासन-प्रशासन द्वारा की गई तो वो दिन दूर नहीं जब गांव आपदा के डर से खाली हो जायेगा।