उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
बिहार के विधायक व आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने केंद्र द्वारा बीजेपी के कुछ नेताओं को ‘ज़ेड’, ‘वाई’ व ‘एक्स’ श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर कहा है, “जिनको कुत्ता नहीं पूछता उनको सुरक्षा बांटी जा रही है।” इसपर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा, “अपने संस्कार…गिराकर बात करने वालों का हम संज्ञान नहीं लेते। “