![](https://deepdarpan.com/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_20230901-0820452.png)
उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) में एक महिला ने अपने जेठ व उसके साले पर रेप करने व मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। बकौल महिला, उसका पति इटली में रहता है और घटना के बाद वह 2 दिन से घर के बाहर रह रही है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।