उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
हर वर्ष की भांति आज दिनांक 02 सितंबर 2023 को मसूरी स्थित शहीद स्मारक स्थल में शहीदों को “अमृत सेवा समिति” द्वारा आयोजित अमृत श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को बड़े उत्साह और सादगी के साथ मनाया गया। गढ़वाली भाषा दिवस पर हर वर्ष 02 सितंबर को मसूरी में उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम अमृत सेवा समिति द्वारा किया जाता है।कार्यक्रम अति सराहनीय रहा । इस अवसर पर अमृत सेवा समिति की तरफ़ से अनिल थपलियाल, प्रमुख प्रवक्ता , देव चंद उत्तराखंडी, महासचिव एवम समिति के समस्त अमृतजानों ने शहीदों को याद करते हुए उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।और संकल्प लिया की अधूरे सपनों को संगठन पूर्ण करेगा।।