उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
उत्तराखंड वासियों के लंबे आंदोलन , संघर्ष और बलिदान के बाद उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ है। शहीदों की शहादत को याद करते हुए हर वर्ष 01 सितम्बर को खटीमा और दिनांक 02 सितंबर को मसूरी स्थित शहीद स्मारक स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। आज भी यह कार्यक्रम गढ़वाली भाषा दिवस पर मसूरी में उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों को “उक्रांद” के सभी सदस्यों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई,इस दौरान शहीदों को याद करते हुए,शानदार प्रस्तुति स्थानीय हास्य कलाकारों द्वारा दियी गई। कार्यक्रम अति सराहनीय रहा । इस अवसर पर “उक्रांद” की तरफ़ से प्रीति थपलियाल,अनिल थपलियाल, अनिल डोभाल, देव चंद उत्तराखंडी, बहादुर सिंह रावत, विजेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र बिष्ट, अशोक नेगी, रवि थपलियाल एवम दल के समस्त पदाधिकारीयो ने शहीदों की अमर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया, तथा शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड को उनकी मूलभूत सुविधाओं को दिलाने का संकल्प किया।