उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
बीते कुछ दिनों पहले जनपद रुद्रप्रयाग राजस्व पुलिस क्षेत्रान्तर्गत दुष्कर्म किये जाने सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत हुआ था। इस मामले की विवेचना रेगुलर पुलिस को प्राप्त होने पर मामले की गम्भीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने विवेचना कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त महिला विवेचक के सुपुर्द की गयी। इस मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर 02 अभियुक्तों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले के वांछित व अब तक अज्ञात चल रहे तीसरे अभियुक्त (नेपाली मूल) को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने कल देर रात्रि को गिरफ्तार कर लिया था, आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेज दिया गया है।
*अभियुक्त का विवरण*
राम बहादुर पुत्र कालीमत बहादुर, निवासी बेरी कोट गांव पालिका थाना लिम्सा जिला जाजरकोट आंचल भेरी नेपाल राष्ट्र हाल निवास ग्राम जखवाड़ी, जिला रुद्रप्रयाग।
इस प्रकार से इस संगीन अपराध में संलिप्त तीनों अभियुक्तों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है।