उत्तराखंड दैनिक समाचार:ब्योरो
झांसी (उत्तर प्रदेश) में करीब 60 फीट गहरे सूखे कुएं में गुरुवार को एक 45 वर्षीय महिला का शव मिला। मृतका के पति के अनुसार, वह 3 दिन से लापता थी और थाने में उसकी गुमशुगदी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बकौल पुलिस, कुएं के अंदर अजगर व कई काले सांप हैं और शव को निकलवाने का प्रयास जारी है।