उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्योरो
दरअसल जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ पगनों गांव में अतिवृष्टि और भूस्खलन होने से भारी नुक़सान हुआ है। इस आपदा में दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं, वहीं आपदा में गांव की पेयजल लाइन व कृषि भूमि व फसल को भी भारी नुक़सान पहुंचा है। गांव की पेयजल लाइन ध्वस्त होने से ग्रामीण एक माह से गदेरों के पानी से प्यास बुझा रहे थे।
अब जल संस्थान जोशीमठ ने ग्रामीणों को पाईप तो उपलब्ध कराए लेकिन इसे स्रोत से जोड़ने के लिए ग्रामीणों के भरोसे छोड़ दिया।