उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
राजेश्वरनगर फेस II में निवासरत महिलाओं समेत नागरिक कल्याणकारी समिति के सहयोग से कॉलोनी निवासियों द्वारा श्री कृष्ण जन्म की छठी पर्व का आयोजित कर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में 9:00 बजे से महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किए गए ठीक 1:30 बजे भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाकर आरती की गई तदोपरांत सभी उपस्थित महिलाओं बच्चों एवं सदस्यों ने प्रसाद लेकर कार्यक्रम संपन्न किया। कार्यक्रम में गौर जी, उनियाल जी, ढोंडियाल जी एवं दुआ जी ने पूरी कीर्तन मंडली और एवं उपस्थित सदस्यों के लिए चाय एवं प्रसाद की व्यवस्था की । कार्यक्रम में समिति के सचिव श्री चंडी प्रसाद भट्ट एवं अध्यक्ष श्री देव चंद उत्तराखंडी ने सभी उपस्थित सम्मानिय सदस्यों, महिलाओं एवम बच्चों का धन्यवाद किया , तथा महिलाओं का हौसला बढ़ाया। उन्हें समय-समय पर इसी प्रकार के छोटे-बड़े प्रोग्राम करने की सलाह दी जिससे समस्त निवासियों की एकता व प्रेम भाव बना रहे।