उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश) में मकान के लिए नींव की खुदाई के दौरान चांदी से बनी करीब 15 किलो वज़नी दुर्गा की मूर्ति मिली। मूर्ति करीब एक माह पहले मिली थी और खुदाई करने वाले जेसीबी संचालक व हेल्पर के बीच इसके सौदे को लेकर विवाद के बाद मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मूर्ति को ज़ब्त कर लिया है।