टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले ने ‘X’ पर दावा किया कि जी 20 समिट ₹4,100 करोड़ से अधिक) खर्च किया। सरकार ने इसपर कहा, “यह दावा भ्रामक है… यह खर्च मुख्तया स्थाई परिसंपत्तियों और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए हुआ जो जी 20 समिट के आयोजन तक सीमित नहीं है। “