उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
कानपुर (यूपी) में छेड़छाड़ की शिकायत करने चौकी पहुंची चौथी कक्षा की छात्रा व उसके परिवार को दारोगा द्वारा भगाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने कहा, “दारोगा ने कहा कि तुम्हारी बच्ची का हाथ ही तो पकड़ा गया, रेप तो नहीं हुआ।” पंक्चर ठीक करने वाले शख्स पर बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप है।