उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
बेंगलुरु पुलिस ने रिवॉर्ड पॉइंट्स स्कैम के ज़रिए करोड़ों रुपए की सोने व चांदी की चीजें खरीदने को लेकर आंध्र प्रदेश के शख्स को गिरफ्तार किया है। बकौल पुलिस, शख्स ने रिवॉर्ड 360 कंपनी की वेबसाइट हैक की थी और उसके पास से ₹4.16 करोड़ की चीजें बरामद हुई हैं। वह आईआईआईटी ग्रैजुएट व किसान का बेटा है।