उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने आदेश जारी किया है कि बसों में दिन में 35 से कम व रात में 25 से कम यात्री होने पर बस अड्डों से उनका संचालन नहीं होगा। यूपीएसआरटीसी द्वारा ₹17 करोड़ / दिन आय को ₹20 करोड़ / दिन करने का लक्ष्य रखा गया है।