चार धाम यात्रा में धामों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ तथा यात्रा को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से दो दिन तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण रोका गया है। बुधवार को ऋषिकेश में सभी पंजीकरण काउंटर में सन्नाटा पसरा रहा। आफलाइन पंजीकरण के लिए ऋषिकेश पहुंचे यात्रियों को मायूस होना पड़ा।
चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए प्रशासन ने बुधवार तथा गुरुवार को चार धाम यात्रा के पंजीकरण बंद रखने का फैसला लिया था। जिसके बाद ऋषिकेश के 18 पंजीकरण काउंटर सहित हरिद्वार के पंजीकरण काउंटर पर बुधवार को कोई भी पंजीकरण नहीं हुआ। हालांकि तीर्थयात्री सुबह से ही पंजीकरण के लिए चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप पहुंचने लगे थे।
कई नए तीर्थयात्री पंजीकरण के लिए ऋषिकेश पहुंचे
कई यात्री तो पहले से ही ट्रांजिट कैंप में ही डेरा डाले हुए हैं। प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों को बीते रोज से ही इस संबंध में सूचित कर दिया था। बुधवार को कई नए तीर्थयात्री पंजीकरण के लिए ऋषिकेश पहुंचे। मगर पंजीकरण बंद होने के कारण उन्हें मायूस होना पड़ा।
उधर, प्रशासन ने ऋषिकेश में ठहरे तीर्थयात्रियों के लिए ट्रांजिट कैंप में हैंगर व टेंट के अलावा धर्मशालाओं, स्कूलों तथा वेडिंग प्वाइंट में ठहरने की व्यवस्था की है।
तीर्थयात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि धामों में स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में ठहरे यात्रियों से आसपास के तीर्थ स्थलों के दर्शन करने की अपील भी की जा रही है।
हंस फाउंडेशन ने शुरू की निश्शुल्क भोजन सेवा
चार धाम यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से पहुंचे तीर्थयात्रियों की मदद के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं भी आगे आई हैं। बुधवार से चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में हंस फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं के लिए निश्शुल्क भोजन सेवा शुरू कर दी है।
चार धाम यात्रा में भीड़भाड़ के कारण श्रद्धालुओं की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने हंस फाउंडेशन से आग्रह किया गया था। जिस पर हंस फाउंडेशन से यात्रियों के लिए निश्शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने अपने सहयोगियों के साथ हंस फाउंडेशन की ओर से यात्रियों को भोजन वितरित किया।
उन्होंने बताया कि यह सेवा संपूर्ण यात्रा काल तक अनवरत जारी रहेगी। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन की और से योगेश सुंद्रियाल, पंकज भट्ट, आशुतोष तिवारी, मुकेश नेगी आदि उपस्थित रहे।
93 बसों से 2818 तीर्थयात्री हुए धामों को रवाना
संयुक्त रोटेशन यातायात व्यवस्था समिति के माध्यम से बुधवार को 2818 तीर्थयात्री कुल 93 बसों के माध्यम से विभिन्न धामों के लिए रवाना हुए। रोटेशन के अध्यक्ष नवीन चंद रमोला ने बताया कि बुधवार को 83 बसें चारधाम, एक बस तीन धाम, नौ बसें दो धाम के लिए रवाना हुई है। अब तक संयुक्त रोटेशन की कुल 1078 बसों के माध्यम से 34075 तीर्थयात्री धामों के दर्शन के लिए जा चुके हैं।