युवती को चलते विक्रम से फेंकने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। बुधवार रातभर पुलिस चालक व विक्रम में सवार अन्य की तलाश करती रही। पुलिस ने जब विक्रम में सवार दूसरी युवती को ढूंढकर उससे पूछताछ की तो सच्चाई सामने आई। साथ ही पुलिस ने विक्रम चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
विक्रम चालक ने किसी स्कूटर सवार को टक्कर मार दी थी, इसके कारण वह विक्रम तेज रफ्तार से भगाने लगा। जब उसने विक्रम नहीं रोका तो उसमें सवार दोनों युवतियां कूद गईं। पुलिस ने आरोपित विक्रम चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया है।
विक्रम से धक्का देकर नीचे फेंक दिया…
बुधवार शाम अरशद निवासी टर्नर रोड ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बहन घर से कोचिंग के लिए निकली थी। धर्मपुर-मोथरावाला रोड पर चालक ने बहन को चलते विक्रम से धक्का देकर नीचे फेंक दिया, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर है। अभी वह बेहोशी की हालत में है।
मामला संवेदनशीन होने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी मोहन सिंह को तत्काल विक्रम चालक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने हत्या का प्रयास व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए चालक और विक्रम में बैठी अन्य सवारियों की तलाश शुरू की।
गुरुवार को पुलिस ने आरोपित विक्रम चालक गणेश कुमार निवासी नत्थनपुर नेहरू ग्राम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बुधवार दोपहर विक्रम चालक रिस्पना पुल से दो युवतियों को लेकर घंटाघर के लिए चला। एलआइसी बिल्डिंग के पास विक्रम चालक ने स्कूटर चालक को टक्कर मार दी। इस पर उसे लगा कि स्कूटर चालक उसका पीछा कर रहा है और उसे पीट सकता है, ऐसे में उसने विक्रम मोथरोवाला रोड पर दौड़ा दिया।
दोनों चलते विक्रम से कूद गईं
युवतियां विक्रम रोकने को कहती रहीं, लेकिन वह दौड़ाता चला गया। इसी बीच दोनों चलते विक्रम से कूद गईं। विक्रम चालक वहां वहां से फरार हो गया। पुलिस ने विक्रम में सवार दूसरी युवती का पता लगाया और उससे पूछताछ की तो यही तथ्य सामने आए।