पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम रूपऊ में हुई हत्या के मामले में 71 वर्षीय एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ संदिग्ध परिस्थितयों में पड़ोसी को देखकर उसके साथ हाथापाई की थी। इसी दौरान उसके सिर पर डंडे से वार किया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया था। जिसकी बाद में मौत हो गई थी।
पुलिस के अनुसार, खजान सिंह निवासी ग्राम रूपऊ ने 13 मई को कालसी थाने में तहरीर दी थी। उसमें उसने एक पिता-पुत्र हरिया व दिनेश निवासी ग्राम रूपऊ पर उसके पिता असाडू की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस ने टीम गठित करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म किया कबूल
पुलिस ने बुधवार को आरोपित हरिया निवासी ग्राम रूपऊ को लखवाड़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपित हरिया ने बताया कि वह मजदूरी करता है। असाडू उसके पड़ौस में रहता था। उसने बताया कि घटना वाले दिन जब वह मजदूरी पर गया तो उसका पुत्र भी घर पर नहीं था।
इस दौरान असाडू उसके घर में आ गया और वह उसकी पत्नी के साथ गलत काम करने लगा। इस बीच वह वहां पहुंच गया। इस दौरान उसकी उसके साथ हाथापाई हुई। उसने असाडू के सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असाडू की मौत का कारण सिर पर गंभीर चौट आया।